Wednesday 18 April 2018

Studying Abroad: Pearson Test of English Academic



Studying abroad remains a lucrative option for many Indian students. Due to the quality of resources available abroad, more and more students choose to study abroad every year.

As the choices get more and more confusing, the students face many problems in their admissions and academic pursuits. Some such problems are:

1. Lack of a proper mentor.

Most students do not know where to look when they decide to move abroad. Simply thinking of studying in a particular university, in a particular country is not enough. You need to know the procedure. A lot of planning from Visa to immigration goes into the whole process.

2. Inability to decide which tests to take.
Here is an English Language Test that can be taken at any of the test centers (there are so many!) all across India. PTE Academic is also one of the most widely accepted tests for English language proficiency world over. If you are wondering which English test to take, it should be #DefinitelyPTE

3. Inability to choose course and university.
Now, it is all a question of choices. And choices need some thinking from the heart also. You need to follow your passion. You need to go after the courses that motivate your mind toward studies. And the lists of all the top universities in countries like UK, USA, Canada, New Zealand and Australia are available online.

Why #DefinitelyPTE?

1. What is great about PTE Academic is that it is recognized by universities in USA, UK, New Zealand, Australia, Ireland and Canada. It is also accepted by thousands of universities worldwide. Some of the top universities that accept Pearson Test of English Academic include: Harvard Business School, INSEAD and Yale. 

2. Also, within 5 business days, you will have your results right in your hands. So it will give you plenty of time to plan and apply for universities.

3. All Australian and New Zealand visa and migration applications recognize PTE Academic.

What is more?

The computer based marking system ensures that your results in English language skills like Reading, Listening, Speaking and Writing are highly accurate and impartial. So, unlike other tests, there will no more be frustration and fear of bias.

You can also schedule the test merely 24 hours in advance so, all you need is the will. PTE shows you the way.

Oh and one more thing!

With PTE, you can send your results to an additional number of universities at no extra cost. As students, all we require is security and peace of mind and PTE Academic is definitely a step in that direction.

So yes, it is surely time to pick PTE Academic #DefinitelyPTE

Now you might be wondering if you have what it takes to crack the PTE. It is surely a standard test and requires preparation. Well, fret not because the PTE online test preparation kit is also available at low prices. Once you are through with your preparations, all you need to do is take the test at any of the centers. Remember, the advantage with PTE is not just that it is designed to be convenient and student friendly, it also has a lot of choices for test centers so, it is convenient for those who are worried about travel and stay.

All the best!

Monday 14 August 2017

App Review: Opentalk

In an era where texting has taken over everything and people treat phone calls as emergencies, OpenTalk - the app has brought in an interesting concept. It is an app that you can use to talk to anyone based on place, hobby, interest, career, work or just to make general conversations. There are also categories for relationships and improving English.


I think improving spoken English is one goal that can be attained through this app and its innovation. The interface is neat with a white and blue background. The 'Talk Now' button is enticing to press and once you begin the conversation, there is nothing stopping you from crossing the levels and attaining points. The reward system brings a nice sense of accomplishment and keeps you going. It is a nice touch. Your levels indicate how smooth a talker you are and the app would especially be useful to extroverts (and introverts who otherwise do not pick up the phone).



Once it shows you that it is connecting to another member, the old school ringtone starts playing which is a bit loud. I think the developers could look into this and arrange for a mellower tune. You also do not get to choose the kind of person who you want to talk to and that can be a big put off because sometimes there is just not enough chemistry to keep the talk going.

Of course, it is not about long calls and phone etiquette. It is the thrill of this whole thing that keeps the app going. Possible misuse of this app should be curbed by a "Call Record" feature.

While dialing, the app shows the city and country of the caller which is helpful but it takes away a few questions that one would have otherwise asked like, 'Where city are you from? Which country?' So, the app could benefit from removing the map feature or making it optional.

So above is an article about the pros and cons of this app. You can download it on Google Play store here https://opntlk.app.link/got and Apple iTunes store here https://itunes.apple.com/in/app/opentalk-talk-to-new-people/id1226049483.

Hope you have a good talk.

Thursday 11 May 2017

Contest: My Filmy Mother

This article is the entry for Mother's Day Bloggers Contest by Bigsmall.in, unique gift store in India.

For Mother's Day Gifts - Click Here

Hmm... this is a tough one. Which filmy mother does my mother resemble? I think she comes quite close to Sridevi's character Shashi Godbole in English Vinglish and the character played by Kirron Kher 'Bela Makhija' in Om Shanti Om. Let me explain:

My Mother : Shashi


She is not very good at English but she tries. Well, she tries but not hard enough. She is a banker and does all her official work in English but in her own words, 'Why would I read English Vinglish novels when reading the language is such an effort? I come back after a hard day at work and I want to relax and listen to some HINDI music.'

She also is a bit like Sridevi in the sense that is generally excited about new stuff. I see her marking out places to visit on map and bookmarking pages in cookery books. Of course, none of those dishes get made and none of those travels plans come to fruition but the childlike innocence with which she plans her life reminds me about the filmy mother.

My Mother : Bela Makhija


Now this character was high on drama. The way she makes kheer for her son Om Prakash Makhija and acts like everything is a huge deal - they were all larger than life filmy mother caricatures. My mom is usually a very docile lady but then there are days when her inner Bela Makhija comes to the fore. When I am going to take a short trip, she makes a truckload of matthis (a fried snack) and sneaks it all in my suitcase. When I see that suddenly all my luggage looks like it has been stuffed with ration for a month, I can tell that my mother has been at work.

She also has this way of calling out my name as if it is an emergency. I feel like the house is on fire and come running and it is usually about a wet towel on the bed or a pickle jar on the wrong shelf. Oof! The theatrics give me a heart attack.

But all these things only make her more and more adorable. I'd like to take this chance to say thanks to all the mothers out there for doing what they do. This one is for you amazing ladies.

Happy Mother's Day Mummy!

Friday 21 April 2017

My Half Girlfriend



I am sharing a Half relationship story at BlogAdda in association with #HalfGirlfriend


This is a story from my college days. Those were the days when in-campus romances were a wee rare. I mean of course there were a sizable number of them but they were still considered a big deal. No, this was not in the early 80s. I am talking 2007. OK, maybe they were not very rare. But you get my point- we used to be shy.

This was the point when a friend of mine was dating a guy from our batch. Then some stuff happened and they broke up. Now at a party, this friend of mine ended up telling me a lot about how she had been feeling and what getting her heart broken meant for her. Basically, she told me she had sworn off guys and that should have been my red flag but this is where it gets interesting (stupid).

After the conversation, we started talking a whole lot and became quite close. We began talking on phone and the conversations went on and on. During one of our late night discussions, she confessed that she initially had a crush on me. That was enough for my heart to start pounding like a frog. I began thinking about our wedding, thinking about names of our children and what not.

The next morning, I woke up a new man. I had developed strong feelings for her. She however had forgotten what she had said in the night. She woke up the same way she was - just a good friend to me. A few days later, I asked her if she'd like to be be my girlfriend and the answer was a resounding "no".

She told me that she saw me as a friend and it would be awful if we jeopardized all that we had for a stupid infatuation. Beside that, she was quite serious about swearing off men. I told her that I respected that but then, my heart was hard to convince.

A few days later, we went out for lunch. She ordered ice cream for both of us in one cup and fed me with a spoon. 'Alright, we are back in the race,' my heart screamed and how wrong it was!

I popped the question again on phone the same night and got turned down. She sounded irritated by my advances and I decided to shut my feelings down. The next two years, I kept my feelings in check and became what she needed me to be. A good friend. We discussed random things and wondered about life in general. People wondered if we were dating and she denied it vehemently while I secretly enjoyed those insinuations for they were all I had.

But then, on a fateful night, she phoned me to tell me that she had fallen in love. I held the phone close to my ears. It was the sound of my heart breaking. 'But I thought you were done with relationships,' I said. 'That was two years ago, silly,' she said.

I remembered how close I had felt to her in those two years. I wondered if I had gone too platonic; so much so that she could not see my feelings for her. I pretended to be OK and congratulated her on her newfound love for men.

But perhaps that was the day, after two freaking years, that I got closure on her. Well, I do not blame her for she offered nothing more than friendship but yes, sometimes you wish you could change certain parts. And hey! That's life!

Saturday 25 March 2017

कनॉट प्लेस पे और बकवास

आपके संदेशों का सिलसिला थम नहीं रहा. सब कह रहे हैं कि मज़ा आ रहा है अपनी वाली हिंदी पढ़ के. सच कहूं तो मुझे भी हिंदी में लिख के अच्छा लग रहा है. हिंदी में सचमुच ज्यादा कहने को है और दुर्भाग्यवश अच्छे चिट्ठों के अभाव में कम पढने को है. इस अंतर का फायदा मुझ जैसे औसत दर्जे के चिट्ठा लेखकों को हो रहा है. आइये अपनी कनॉट प्लेस वाली चर्चा को जारी रखें.
यहाँ एक पुराना सिनेमा हाल हुआ करता था - रीगल सिनेमा. अब ये बंद हो रहा है. कभी अन्दर गया नहीं पर दुःख है मुझे भी. पुराना सिनेमा हॉल देख के लगता है की अगर कभी इंसानियत वाली कीमतों पे फिल्म देखने का मन हुआ तो कम से कम दिलासा तो है की यहाँ जा के देख सकते हैं. सारे पुराने टाकीज़ वाले भाई भाई लगते है. फिर चाहे वो जयपुर का राजमंदिर हो, ग्वालियर का हरिनिर्मल हो या फिर चंडीगढ़ का नीलम टाकीज़ हो. चलो कोई बात नहीं.
अगर आप कनॉट प्लेस से जनपथ रोड पकड़ लेंगे तो रास्ते में एक दक्षिण भारतीय रेस्तरां आएगा जिसका नाम है सरवणा भवन. यहाँ पर लोग कतार में लगे होंगे आतुर निगाहों से अन्दर झांकते. एक महिला जो मुस्कुरा नहीं रहीं होंगी, वो इनके सबके नाम पर्ची पे लिख के एक एक कर के इन्हें अन्दर भेज रही होंगी. जैसे जैसे मेज खाली होती जाएंगी, ये लोगों को अन्दर भेजती जाएंगी. लोग खड़े रहेंगे तमीज से, अपनी बारी का इंतज़ार करते. आप सोचेंगे के दस ठो दक्षिण भारतीय भोजनालय होंगे आस पास, फिर इतनी भीड़ और मारामारी क्यूँ? तो जवाब ये है कि यहाँ की गुणवत्ता अच्छी है. स्पष्ट रूप से यही कारण हो सकता था. और ये भी है की अन्य दक्षिण भारतीय भोजनालय थोड़े राम भरोसे किस्म के भी हैं. बाबा खड़क सिंह मार्ग पे जो अपना इंडियन कॉफ़ी हॉउस है उसमे बैठने को जगह नहीं मिलती और अगर मिल भी जाये तो वेटर नहीं आता. और अगर आपकी मेज खुले में है तो ऐसा भी हो सकता है की बन्दर आ के आप पे आक्रमण कर दे. मजाक नहीं कर रहा हूँ, भोजनालय में बन्दर हैं. अरे, आपको मजाक लग रहा है.
और एक और भोजनालय है जिसका नाम है मद्रास कैफ़े. जितना खूबसूरत नाम है, खाना उतना ही वाहियात. ये काफी पुराना रेस्तरां है तो अब शायद इन्हें गुरूर हो गया है. घोल को तवे पे डाल के, छिस्स्स की आवाज़ होते ही शायद ये शायद समझ लेते हैं कि डोसा बन गया. आप शिकायत करेंगे तो आपको ही समझा देंगे कि ऑथेंटिक डोसा ऐसा ही होता है और आपको ही शायद स्वाद का ज्ञान नहीं है. पहले अपना मुंह हमारे डोसे के लायक करिए, फिर आइयेगा.
तो इसलिए शायद हर व्यक्ति जिसका मुंह मद्रास कैफ़े के डोसे के लायक नहीं है या जिसे अपना मुंह बन्दर से नहीं कटवाना, वो सरवणा भवन आ जाता है. अरे हां, ये शाकाहारी जगह है. अगर दंद-फंद खाना है तो आन्ध्रा भवन की बिरयानी और केरल भवन की मछली का भी कोई जोड़ नहीं है.
जनपथ पे और थोडा आगे चलेंगे तो खूबसूरत कारीगरी के काम देखने मिलेंगे. आपके लिए नहीं हैं, ये विदेशी पर्यटकों को थोड़ा लपेटे में लेने वाली चीज़ें हैं. आप आगे बढ़ते रहिये. हाँ, यहाँ हथकरघा उद्योगों और अन्य कलाओं की प्रदर्शनी लगती है, साड़ियाँ, शाल वाले आते हैं. वहां एक चक्कर मार सकते हैं अगर कुछ अच्छा लग जाये तो ले भी सकते हैं. पर एक विशेष चेतावनी, अगर आपके पास समय कम है, और मम्मी को ले के आये हैं तो चुपचाप चलते रहिये. अगर मम्मी ने ये दुकानें देख लीं तो हर दुकान पे चार चार घंटा लगेगा, हर साड़ी खुलेगी- और ये सब कहा जाएगा कि इसमें दूसरा रंग दिखाना, इसमें पैटर्न दूसरा नहीं है? और दूसरी कोई दिखाओ जिसमे ये मोर बने हों... फलाना ढिकाना. लेना देना चाहे धेला न हो.
जनपथ मार्किट में घुस जाएँगे तो नज़ारा बदल जाएगा. क्राफ्ट मार्किट में जहाँ बारीकी से नक्काशे हुए नमूने थे, यहाँ पे लोग नमूने हैं. कपड़ो की ढेरी लगी है, हर माल दो सौ रुपया. लोग अपनी पसंद के कपडे छांट रहे हैं और थोक में ले रहे हैं. बीच सड़क पे लड़कियां मुंह से चोंच बना के सेल्फी ले रही हैं. और कोई संदिग्ध सा आदमी थोड़ी आनाकानी के बाद चार हज़ार के रे बेन के चश्में चार सौ में दे रहा है. यहाँ के कपडे सस्ते इसलिए हैं कि फैशन के इस दौर में गारंटी कैसी? बस एकाध महीना पहन के फेंको फांको. है कि नहीं? दिल्ली जवांदिल लोगों का शहर है और जवां दिल किसी एक पे नहीं टिकता. इस लिए इस मार्किट में सबसे ज्यादा रौनक है.
रौनक तो पालिका बाज़ार में भी है जिसे अपन पीछे छोड़ आए थे. कनॉट प्लेस के तलघर में एक अंडरग्राउंड टाइप मार्किट है. इसमें हर चीज़ की बोली लगती है. उल्टी बोली. वो बोलेगा दस हज़ार, आप बोलोगे दस रुपया. वो बोलेगा मजाक कर रहे हो बेंचो, आप बोलोगे शुरू किसने किया बेंचो. फिर आप बोलोगे की चू समझा है क्या, मैं भी लोकल ही हूँ. फिर वो बोलेगा अच्छा पांच हज़ार लाओ. फिर आप बोलोगे रैन दो. फिर आप जाने लगोगे तो वो हाथ पकड़ लेगा. ना जाओ सैंया. फिर आप बोलोगे ठीक ठीक लगाओ तो वो बोलेगा लाओ चार सौ दे दो. आप ले तो लोगे पर मन में यही रहेगा कि स्साला ठग तो नहीं गए?
कनॉट प्लेस पे चर्चा ख़त्म ही नहीं हो रही. अगले चिट्ठे में और बात करते हैं. अपने सन्देश और गालियाँ भेजते रहिये.

कनॉट प्लेस पे बकवास

सबने कहा कि हिंदी में ज्यादा लिखा करोइतना साधुवाद मिला कि मन को अपार प्रसन्नता टाइप हो गयीइसलिए जब तक विचार आते जा रहे हैंहम सोच रहे हैं की ज्यादा से ज्यादा अपने चिट्ठे में उड़ेल लें.
एक जगह है दिल्ली में कनॉट प्लेसनाम तो सुना होगायहाँ पर बीचों बीच एक पार्क है जिसको कहते हैं सेंट्रल पार्क और वहां जिस दिन आपको मन होता है अन्दर जाने काये उसी दिन देख रेख के लिए बंद होता हैबाहर से घुमते हुए आप प्रेमी युगलों को भांति भांति की मुद्राओं में देख के शर्मसार हो सकते हैंअधिकतर जोड़ों में मादा रूठी बैठी होती है और नर उसको मना रहा होता हैहर जोड़े में नर का चेहरा देख लीजिये वही कातर निगाहेंवही दयनीय मुस्कानये प्रेमी युवक भी एक अलग ही प्रजाति होती है.
सेंट्रल पार्क के चारों तरफ बाज़ार हैगोलाकार नक्शा है इसलिए आप खो नहीं सकते अगर आप अंग्रेज़ नहीं हैं तोहर बार जब मैं जाता हूँएक न एक विदेशी नक्शा ले के रास्ता पूछता मिल जाता हैपक्का चबूतरा बना है पूरे बाज़ार मेंऔर चिकने चबूतरे के फर्श पे बैठे हैं लोग मोबाइल कवरबैगचूड़ियाँशू पोलिश ले केअंग्रेजों को देखते ही हर माल की कीमत तिगुनी हो जाती हैडॉलर की शक्ति की महिमा है भैयाफिर चाहे गोरा किसी गरीब यूनान सरीखे मुल्क का ही क्यूँ न होहम तो महंगा ही बेचेंगेआपकी चमड़ी गोरी है तो आपकी झंझट है.
गोरों को देख के मेरा मन बहुत करता है मदद करने काभारतीय स्वागत संस्कृति दिखाने कापता नहीं अफ्रीकन लोगों को देख के ये संस्कृति कहाँ चली जाती हैनस्लवाद हमारे देश के खून में दौड़ता है.
इस बाज़ार में बहुत सारी दुकानें हैं और सब मशहूर एक से बढ़कर एकएक बेकरी है वेन्गर्सयहाँ पे पता नहीं चलता पर्ची कहाँ कटानी हैपेस्ट्री कहाँ से लेना हैपैसे कहाँ देने हैंअन्दर जा के एक काउंटर से दुसरे काउंटर का रास्ता पूछना पड़ता हैपर अगर आपने किसी तरफ मोटे अंकल को धकेल केछोटे बच्चे को अलग कर केभीड़ को गच्चा दे केकिसी तरह पेस्ट्री या पैटी या कुछ भी हासिल कर लिया तो समझ लीजिये की आपकी ज़िन्दगी मुकम्मल हैमाल साधारण भी हो तो भी वेंगर्स का है इसलिए अच्छा है.
आगे चल के एक मिल्कशेक की दुकान हैअब दूध तो दूध है भाईइसमें क्या ख़ास होगा पर नहींदिल्लीवालों से मत कह दीजियेगायहाँ पे लाइन लगा के पचास रूपए का दूध पीते हैं एक गिलास बिना मलाई मार केफ्लेवर की बात है तुम क्या समझोगे गाँव का ताज़ा दूध पीने वाले.
और आगे चलेंगे तो पान वाला है एक ओडियन के सामनेओडियन क्या है ये मैं क्यूँ बताऊँतो इस पानवाले ने मुझे पहली बार चुस्की पान खिलाया थामुझे लगा शरीफों का शहर हैशराफत से खिला देगा पर यहीं तो हम मात खा गएचुस्की पान शराफत से खाया जाता है और न खिलाया जाता हैपान की पुंगी बना के उसमे बरफ भर के पानवाला आपसे आ करने को कहता हैआप आ करते हैं और ये नुकीला बर्फयुक्त पदार्थ वो आपके मुंह में ठूंस देता हैऔर ठूंसा तो ठीक पर साथ में वो आपको मुंह बंद रखने बोलता है ठुड्डी पे थपकी मार केमतलब ऐसे कौन खिलाता है भाई?
अगर बरफ से मुंह जम न गया हो तो आगे बढिएऔर भी बहुत दुकानें हैंसबके बारे में तो आज कहना मुश्किल हैइस चिट्ठे को आगे क्रमशः समझिये.

ऑटोरिक्शा पे बकवास

दिल्ली में नाइधर से उधर जाने के बड़े विकल्प हैंआप समझ नहीं पाएँगे के कौनसा तरीका अख्तियार करेंद्रुतगति से भागते हुए ऑटो को रोक कर दरख्वास्त करेंसाइकिल रिक्शा लेंमेट्रो लें या फिर फ़ोन निकाल के एप से टैक्सी बुलाएं और रौब से ऐसे बैठें जैसे ज़िन्दगी में कभी कार से नीचे कदम ही नहीं रखा होमेट्रो में जाने का आम आदमी का एक नुकसान ये है की मेट्रो के ए ऍफ़ सी गेट से जैसे ही आप अन्दर दाखिल होते हैंआप भारतीय नहीं रह जातेन आपका दीवार को गुटखे की पीक से रंगने का जी करता हैन ही आप पाउच और पन्नी यहाँ वहां गिराते चलते हैंअन्दर कूड़ेदान भी नहीं मिलेगा तब भी आप अपना कचरा साथ ले जाते हैंकुछ बहादुरबिरले वीर ही होते हैं जो मेट्रो को गन्दा करने की कुव्वत रखते हैंउन जवानों और बूढों को मेरा सलाम है.
साइकिल रिक्शा पे दिल्लीवाले दया कर के बैठते हैं कि गरीब का घर चल जाएगासाइकिल रिक्शा का ही विकसित पोकीमोन स्वरुप है ई-रिक्शाइसपे आप जान हथेली पर रख कर बैठ जाइएमाशा अल्लाह सस्ते दाम में और जल्द से जल्द आपको मंजिल पे दे पटकेगा.
ऑटो की शान में जितना कहूं उतना कम हैऑटो में इंसान बैठता नहींवक़्त और हालत उसे बैठाते हैंपहले तो आपको ऑटोवाले से मिन्नत करनी होती है वो अपनी मंजिल और आपकी मंजिल के एक कर लेकुछ बेवक़ूफ़ लोग मीटर से चलने बोल देते हैं और वो चल देता हैआपको पीछे छोड़ करदिल्ली में हैं तो ये मत कहिये कि भैया मीटर से चलोकहियेभैया मीटर से दस ऊपर ले लेनाये संवाद ऑटोवाले के लिए खुल जा सिमसिम सरीखा कोड होता है.
ऑटो को यातायात के नियमों में भी छूट मिली हुई हैआप कार लिए हैं तो लाल बत्ती पे रुकना होगापर यदि आप ऑटो में हैं तो कूद कर फुटपाथ पर चढ़ जाइये और वहां से ऑटो मोड़ कर बत्ती पे सब गाड़ियों के आगे ले आइयेसारी गाड़ियाँ मुंह बाए देखती रहेंगी आप सर घुमाइएअगर आस पास पुलिसवाला नहीं है तो द्रुत गति से निकाल दीजिये अपना ये अनोखा तिपहिया वाहन.
ऑटो में यदि आप महिला मित्र के साथ हैं तो सिग्नल पर रोमांस के काफी मौके उपलब्ध कराये जाते हैंएक बिखरे बाल लिए बच्चा आपको फूलों का दस्ता देगाकहेगा कि वो भगवान् से दुआ करेगा की आपकी जोड़ी सलामत रहेफिर चाहे आप बहन या सहेली के साथ ही क्यूँ न बैठे होंउसको मतलब गुलाब बेचने से हैआप ध्यान मत दीजिये तो वो आगे बढ़ जाएगाफिर आ जाएँगे कुछ और लोग ताली बजा बजा कर दुआ देतेआपने मांगी हो या न मांगी होदुआ मुफ्त मिलेगीऔर फिर मिलेगा मुफ्त ये डायलाग कि "अबे दे न चिकने!" ऑटो में ये सुविधा उपलब्ध हैकार में तो आप शीशा चढ़ा लेंगेऑटो में क्या चढ़ाएंगेऑटो में बैठना हो तो नियम कहता है की चलते ऑटो को रोकोरुका ऑटो अपने रुके होने का किराया भी आपसे वसूलेगापर ये कोई नहीं बताता की चलता ऑटो रोकने के लिए कुछ अर्हताएं होनी चाहिएपहले तो बुलंद आवाज़ जो एक बार चीखने पे ऑटो पट्ट से रुक जायेदूसरा धैर्य क्यूंकि ज़रूरी नहीं कि आप जहाँ जाइएगा वहां ऑटो को भी जाना होगाऑटो का अपना मन होता है.
दिल्ली के ऑटोवाले फिर भी शरीफ हैंबंगलौर में मैंने ऑटो लिया था जिसने मुझसे तीन किलोमीटर के पांच सौ रुपये लिए थेमंगलौर के ऑटोवाले तो ओला उबर वालों को मार मार के भुर्ता बना देते हैं की स्साले हमारी सवारी बिठाएगादिल्ली में ऐसी मार पिटाई का कोई रिवाज नहीं हैबहुत ज्यादा ऑटो हैं और कुछ का धंधा नहीं भी चलता पर शराफत से रहते हैंताकते हैं जब कोई ओला या उबर से निकल के कैशलेस पेमेंट करता हुआहोठों को गोल कर के सीटी बजाता हुआ निकल जाता हैहसरत भरी नज़र से वो उसे देखते हैं और मन ही मन सोचते होंगे के बेटा जिस दिन पेटीएम् में साढ़े तीन सौ रुपैया नहीं होगातब हम ही याद आएँगे.